बन्दूक की नोक पर कारोबारी से लूटे 6 लाख रुपये, CCTV में कैद हुई पूरी घटना
प्रयागराज (Prayagraj) में 3 नकाबपोश बदमाशो ने बुधवार को दिनदहाड़े एक कारोबारी के दफ्तर में घुसकर बन्दूक (Gun) की नोक पर 6 लाख रुपये लूट लिये.
मिली जानकारी के मुताबिक कर्नलगंज क्षेत्र में एक कारोबारी के दफ्तर में लुटेरे घुस आए. उन्होंने कारोबारी को बंदूक की नोक पर रखते हुए कैश को बैग में भरना शुरू कर दिया. ये पूरी घटना वहा लगे सीसीटीवी (CCTV) में कैद हुई है.
25 सेकंड के सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि, 3 लोग अपना चेहरा ढककर दफ्तर के अंदर आते है और उसके बाद लुटेरों में से एक ने बंदूक कारोबारी की तरफ कर दी.
वहीं मौजूद अन्य लुटेरे मेज के नीचे दराज की छानबीन करने लगते हैं. पैसे मिलने के बाद अपने बैग में भरना शुरू कर कर देते हैं.
इस घटना के दौरान दफ्तर में 2 अन्य लोग भी मौजूद थे, जो काफी डरे और सहमे हुए नज़र आ रहे थे.
आपको बता दें लुटरों के फरार होने के बाद कारोबारी ने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
कर्नलगंज थाना सीमा में हुई इस घटना की सूचना पर, वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. वहीं इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई.
पुलिस का कहना है कि, सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है और आगे की जांच जारी है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News